आगरालीक्स… आगरा वालों का दिल भी बडा है, ये दिव्यांग और आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को गले लगाकर खुशी बांट रहे हैं, इन बच्चों का स्पर्श दिलो दिमाग को सुकून देता है। आगरा की डा. निहारिका मल्होत्रा दिव्यांगों के हौसलों को उडान दे रहे ही हैं। अपने डाॅक्टरी पेशे को परे रखते हुए जब भी उन्हें समय मिलता है वह बच्चों के बीच पहुंचकर समय गुजारना पसंद करती हैं। बच्चों से अपने इसी खास लगाव की वजह से वह उनकी डाॅक्टर दीदी बन गई हैं।
आगरा व आस-पास के क्षेत्रों में स्मृति संस्था कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण जैसे तमाम मुद्दों पर लंबे समय से काम कर रही है। अब डा. निहारिका मल्होत्रा के निर्देशन में संस्था ने दो विद्यालयों मउ रोड, कालिंदीपुरम स्थित समर्पण बधिर विद्यालय और रामबाग स्थित श्रीमती जया देवी विद्या मंदिर को गोद लिया है, जिनमें से एक दिव्यांग बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण तो दूसरा निर्धन परिवारों के बच्चों की शिक्षा को समर्पित है। इसके तहत पहले चरण में विश्व दिव्यांग दिवस और स्व. डा. प्रभा मल्होत्रा के 86 वें जन्मदिवस के अवसर पर स्व. क. सुभाष गुलाटी, स्व. हनवत बीर सिंह, श्रीमती हरबंश कौर बिंद्रा जी की स्मृति में दोनों ही विद्यालयों में पठन-पाठन व अन्य सामग्री भेंट की गई। स्मृति संस्था की निदेशक डॉ निहारिका ने बताया कि संस्था इन बच्चों को पढाई में लगने वाली जरूरत की सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं व अन्य सामग्री उपलब्ध कराएगी। जिससे वे बिना किसी चिंता या परेशानी के अपनी पढाई ठीक से पूरी कर सकें। सदस्यों ने बताया कि वे समय-समय पर यहां आएंगे। स्टाॅफ को अपने मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए हैं। उनसे सूचना मिलने पर भी वे यहां आएंगे, बच्चों से मुलाकात करेंगे और जरूरी सामग्री उपलब्ध कराएंगे।
रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डा. आरएम मल्होत्रा ने बच्चों को साफ-सफाई का महत्व समझाते हुए अनुशासन और विद्यार्थी जीवन की बारीकियां समझाईं। संस्था अध्यक्ष डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि भविष्य में फर्नीचर, बोर्ड व्यवस्था, कंप्यूटर्स, स्वच्छ जल, खेलकूद का सामान, संगीत, वाॅल पेंटिंग, मेडिकल कैंप, तकनीकी गुणवत्ता सुधारने का काम करने की योजना संस्था ने बनाई है। इस अवसर पर सेंट फैलिक्स स्कूल के फादर भास्कर, डा. जाॅली गोयल, डा. आलोक मित्तल, समर्पण बधिर विद्यालय के प्रबंधक सुनील यादव, श्री जया देवी विद्या मंदिर कीं एमडी ममता गोयल, प्रधानाचार्या साधना गोयल, रेनबो हाॅस्पिटल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा. राजीव लोचन शर्मा, महाप्रबंधक राकेश आहूजा, केशवेंद्र सिसौदिया, विश्वदीपक, नवनीत आदि मौजूद थे।
*किसी के गाने तो किसी के नाचने की ख्वाहिश*
स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति टीम के सदस्यों बच्चों के साथ बच्चों की अंडरस्टेंडिंग दिखाई दी। बच्चे हंसी-मजाक कर रहे थे। किसी ने गाने की जिद की तो किसी ने नाचने की। सभी बच्चों ने योग और व्यायाम भी करके दिखाया। योग गुरू विनयकांत नागर ने बच्चों को योग शिक्षा दी।
*बच्चों को मेडिकल सुविधा*
रेनबो हाॅस्पिटल के डा. विश्वदीपक ने कुछ बच्चों को चिकित्सा एवं परामर्श उपलब्ध कराया। सभी को दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।