आगरालीक्स… पहले चिकित्सक व आयुर्वेद के देवता धनवंतरि की जयंती पर एनएमओ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सकों ने हवन करने के साथ ही चिकित्सा की प्राचीप पदृधति पर चर्चा की।
सोमवार को एनएमओ द्वारा कुसुम गुप्ता नर्सिंग होम एवं आकांक्षा टेस्ट टूब बेबी सेंटर में धनवंतरि जयंती मनाई गई। डॉ अनुपम गुप्ता व डॉ सुषमा गुप्ता के द्वारा हवन व पूजन का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति डॉ आर एस चौहान, डॉ अनिल वार्ष्णेय, डॉ सरोज सिंह , डॉ यू सी अरोरा, डॉ शेखर वाजपेयी ने हवन किया।
हवन वनवासी कल्याण आश्रम की बालिकाओं द्वारा श्री मती अनुराधा भाटिया के सहयोग से करवाया गया. संचालन सचिव डॉ अरविन्द गुप्ता व आयोजन समिति सचिव डॉ अंकुर गोयल द्वारा किया गया. एनएमओ के अध्यक्ष डॉ कैलाश विश्वानी ने अपने स्वागत उद्बोधन व धनवंतरी व एनएमओ का संक्षित परिचय दिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ रंजू अग्रवाल ने विश्व के पहले चिकित्सक भगवान धन्वन्तरी के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया. इस दौरान डॉ वीएन खंडेलवाल, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ पवन गुप्ता, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ अभिलाषा प्रकाश डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ वनज माथुर, डॉ जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे। पूजन के बाद वनवासी कल्याण आश्रम की बच्चियों को उपहार वितरित किये गए व सभी के द्वारा प्रसाद लिया गया.