आगरालीक्स… आगरा में दो महीने बाद मेट्रो ट्रेन का काम शुरू हो जाएगा, यहां दो कॉरीडोर प्रस्तावित किए गए हैं। मेट्रो स्टेशन के साथ ही शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट भी होंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष मार्च 2018 तक आगरा में मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा, डीपीआर तैयार हो चुकी है। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) और रेल इंडिया टेक्निकल एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज (राइट्स) ने डीपीआर तैयार की है।
30- 30 किलोमीटर के दो कॉरीडोर बनेंगे
ताजनगरी में 30 -30 किलोमीटर के दो कॉरीडोर से मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा। पहला कॉरीडोर सिकंदरा से होटल ट्राइडेंट (फतेहाबाद रोड) और दूसरा यमुना एक्सप्रेस से आगरा कैंट तक है। मेट्रो ट्रेन के संचालन का खर्च निकालने के लिए मेट्रो के पास शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट होना जरूरी है, इससे ही खर्चा निकाला जा सकता है। इसके लिए अतिरिक्त आय के लिए करीब 35 एकड़ जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इनमें शापिंग माल, रेस्टोरेंट, बार, जिम्नेजियम आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यहां होंगे स्टेशन
पहला कॉरीडोर: सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट
सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी, शास्त्रीनगर, यूनिवर्सिटी, आरबीएस कॉलेज, राजामंडी, आगरा कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा फोर्ट, ताजमहल, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज पूर्वी गेट।

दूसरा कॉरीडोर: आगरा कैंट-कालिंदी विहार
आगरा कैंट, सुल्तापुरा, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरीपर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी, कालिंदी विहार।
ये है दूरी
कॉरीडोर एलिवेटिड अंडरग्राउंड कुल
सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट 6.353 किमी 7.647 किमी 14 किमी
आगरा कैंट-कालिंदी विहार 16 किमी – 16 किमी
अंडरग्राउंड आठ स्टेशन
परियोजना के अनुसार, पहले कॉरीडोर के आठ स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। इसमें यूनिवर्सिटी, आरबीएस कॉलेज, राजामंडी, आगरा कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा फोर्ट, ताजमहल स्टेशन।
खंदारी से ताजमहल तक अंडरग्राउंड जाएगी मेट्रो
सिकंदरा से ताजमहल के पूर्वी गेट तक प्रस्तावित पहले कॉरीडोर के अंतर्गत खंदारी से ताजमहल तक मेट्रो ट्रेन अंडरग्राउंड जाएगी। यानी पहले कॉरीडोर के अंतर्गत मेट्रो अधिकांश दूरी अंडरग्राउंड ही चलेगी। दूसरा कॉरीडोर एलिवेटिड होगा।

मेट्रो के दो डिपो बनेंगे
मेट्रो ट्रेनों के संचालन के लिए दोनों कॉरीडोर पर एक-एक डिपो तैयार होगा। परियोजना के अनुसार, पीएसी ग्राउंड पर 16.3 हेक्टेयर जगह में मेट्रो ट्रेनों के लिए मरम्मत डिपो और दूसरा कालिंदी विहार में 11.9 हेक्टेयर की जमीन पर बनेगा।