
आगरालीक्स… श्रीलंका में ट्राई सीरीज जीतने के बाद आगरा आए लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने भालू और हाथी संरक्षण केंद्र देखा, यहां वे काफी देर तक रहे और हाथियों को फल खिलाए, उन्होंने एसओएस की टीम से रेस्क्यू सेंटर की जानकारी ली।
बुधवार को इंडियन क्रिकेटर लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल हाथी संरक्षण केंद्र कीठम पहुंचे, यहां उन्होंने हाथियों को खाना खिलाया।