naukraniआगरालीक्स… आगरा के कमला नगर में ठेकेदार के घर दिनदहाडे नौकरानी ने अकेले ही डकैती डाली थी, कैश और ज्वैलरी घर के कबाड में छिपा दिए थे। पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर कैश और ज्वैलरी जब्त कर ली है। इस घटना से कॉलोनी के लोग सकते में हैं, खुद ठेकेदार को भी भरोसा नहीं हो रहा है कि वे जिस पर इतना भरोसा करते थे, वह खुद लूट की कहानी बनाकर ज्वैलरी और कैश लेकर भागने की तैयारी में थी।
रविवार को कमला नगर के ई ब्लॉक 713 में रविंद्र जिंदल अपनी पत्नी, बेटी और उनके बच्चों के साथ घर से बाहर नाश्ता करने गए थे। वे सुबह 10 बजे लौटे तो घर के दरवाजे खुले हुए थे अल्मारी से कैश और ज्वैलरी गायब था। घर पर नौकरानी गीता उर्फ बन्नो थी, उसने पुलिस को बताया था कि तीन नकाबपोश बदमाश आए और लूटपाट कर चले गए। बन्नो बार बार अपने बयान बदल रही थी, इससे पुलिस का शक गहराता गया। पुलिस के सवालों में उलझने के बाद बन्नों ने वारदात का खुलासा कर दिया।
थैले में भर लिए कैश और ज्वैलरी
पुलिस ने बताया कि रविंद्र जिंदल सुबह नौ बजे परिवार के साथ बाहर गए थे। उसने घर के दरवाजे बंद किए और चाबी से ही अल्मारी को खोल लिया। उसमें रखे छह लाख कैश और ज्वैलरी को अपने थैले में भरा और उसे कबाड में छिपा दिया। इसके बाद घर के दरवाजे खोल दिए और लूट का शोर मचा दिया। रविंद्र जिंदल घर पहुंचे तो अल्मारी से कैश और ज्वैलरी गायब होने से उनके होश उड गए।
शातिर नौकरानी ने ले लगी ज्वैलरी और कैश
बन्नों को शक था कि पुलिस उसके घर की भी छानबीन कर सकती है। इसलिए उसने कैश और ज्वैलरी कोठी में ही छिपा दी, जिससे वह पकडी न जा सके।

घर में आने वाले और नौकरों पर रखें नजर
अभी हाल ही में हुई लूट की वारदात को घर में आने वाले और नौकरों ने ही अंजाम दिया है। ऐसे में नौकरों पर नजर रखें, वहीं घर पर आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी नजर रखने की जरूरत है।